कोरोना में चिकित्सा सुविधाएं देने में विफल रही सरकार- प्रमोद त्यागी

कोरोना में चिकित्सा सुविधाएं देने में विफल रही सरकार- प्रमोद त्यागी

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जनता को बचाने व उन्हे आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं देने में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल रही है। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में डयूटी करने वाले शिक्षक व शिक्षक कर्मचारियों की मौत व जनपद में जनता की मौत के आंकड़ो को छुपाया जा रहा है। भाजपा सरकार पर यह आरोप सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने आज सपा कार्यालय महावीर चैक पर प्रेस वार्ता में लगाए।

शुक्रवार को शहर के महावीर चैक स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कोविड 19 से संक्रमित जनता को इलाज व आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं देने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने भाजपा सरकार पर मौत के आंकड़े भी छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव ड्यूटी में सरकार पूरे प्रदेश में सिर्फ 3 शिक्षकों की मौत होना बता रही है। जबकि एक अकेले जनपद मुजफ्फरनगर में ही माध्यमिक शिक्षा के 11 व प्राइमरी शिक्षा के 5 शिक्षक व कर्मचारियों की मौत चुनाव ड्यूटी में हुई है।


सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि कोरोना से जनता की मौत के आंकड़ों को भी सरकार जनपद में 500 से भी कम बता रही है। लेकिन जनपद में कोरोना के कारण सम्भावित मौत का आंकड़ा 2500 से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि शहर में 600, कस्बा बुढ़ाना में 150, कस्बा खतौली में 375, कस्बा जानसठ में 25 व बरला गांव में ही 30 से ज्यादा सम्भावित मौत हुई है तथा अन्य गांवों में भी चिकित्सा सुविधाओं की विफलता व इलाज के अभाव में लगातार मौत हो रही है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए कोविड-19 सेंटरांे में इलाज के नाम पर खुली लूट की गई है। सरकार और प्रशासन द्वारा जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की व्यवस्था नही हो पाई। कोरोना वैक्सीन के नाम पर भाजपा सरकार जनता के साथ छल कर रही है। लोगो को वैक्सीन नही मिल पा रही है।कोरोना महामारी में राहत के बजाय अव्यवस्थाओं से जनता में अफरा तफरी का माहौल है। लेकिन योगी सरकार ऐसे दुखद समय मे भी अपनी राजनीति चमका रही है।

प्रेस वार्ता में सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन सुबोध त्यागी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, युवा सपा नेता संदीप पाल, तन्नू कुरैशी, युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष मौ.नियाज, शादाब अख्तर, विपिन चैधरी आदि की मौजूदगी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सपा नेता नियाज हैदर की भाभी जरीन वार्ड 41, सलीम अहमद वार्ड 25, शौकीन वार्ड 30 व विकास कुमार वार्ड 31 ने कहा कि वह पूरी तरह समाजवादी पार्टी में आस्था रखते है तथा सपा जिलाध्यक्ष जो भी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में निर्णय लेंगे वह उसी निर्णय के साथ रहकर आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top