स्कूल तक में सुरक्षित नही है महिलायें-मिथलेश

स्कूल तक में सुरक्षित नही है महिलायें-मिथलेश

मुज़फ्फरनगर। स्कूल तक में सुरक्षित नही है महिलायें-मिथलेश महिला शिक्षिका के साथ सरेआम छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों की मौजूदगी में बाल नौंचकर मारपीट किये जाने की निंदा करते हुए पूर्व विधायक ने सीएम को पत्र भेजकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

पूर्व विधायक मिथलेश पाल व सपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अमरनाथ पाल ने फतेहपुर के बहुआ ब्लाक के शिक्षा के मंदिर कंपोजिट विद्यालय मोहनपुर न्याय पंचायत में बृहस्पतिवार को शिक्षिका के साथ हुई मारपीट की निंदा करते हुए शुक्रवार को सीएम को इस संबंध में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एक पत्र भेजा। सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार बेटी पढाओं बेटी बचाओं का नारा देते हुए महिला सुरक्षा के दावे कर रही है। लेकिन महिलाओं को सरेआम लोगों के बीच पीटा जा रहा है। फतेहपुर के बहुआ ब्लाक के मोहनपुर न्याय पंचायत स्थित कंपोजिट विद्यालय में बृहस्पतिवार को शिक्षिका के साथ स्कूल के ही शिक्षक द्वारा की गई मारपीट का हवाला देते हुए घटना को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षिका को सरेआम छात्र-छात्राओं और ग्रामीण के बीच पिटना महिला शक्ति का सरासर अपमान है। पत्र में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।

गौरतलब है कि बहुआ ब्लाक के शिक्षा के मंदिर कंपोजिट विद्यालय मोहनपुर न्याय पंचायत में गुरुवार की सुबह अनुशासन तार-तार करते हुए यहां तैनात एक शिक्षक ने वीडियो क्लिप डिलीट न करने पर शिक्षिका की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। शोर शराबा होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई और उन्होंने बीच-बचाव कराया। उधर, शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, शिक्षा विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top