जब मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को मिली खामियां ही खामियां
मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र कपिल देव अग्रवाल ने शहर के कमला नेहरू वाटिका और स्पोर्ट्स स्टेडियम के निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी दिखाई और व्यवस्थाओं के सुधार के लिए डीएम को पत्र लिखा ताकि खेलों के माध्यम ये भविष्य को संवारने में लगे युवाओं के साथ कंपनी बाग में घूमने जाने वालों को कोई परेशानी ना हो।
शुक्रवार को शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के साथ मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग का निरीक्षण किया। कंपनी बाग का भ्रमण करते समय जगह-जगह लगे मिले गंदगी के अंबार को देख उन्होने अव्यवस्थाओं पर द्रवित मन से गहरी नाराजगी जताई और साथ चल रहे सिटी मजिस्ट्रेट को कंपनी बाग के शौचालय आदि के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कंपनी बाग में घूमने आये लोगों ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल को बताया कि यहाँ की प्रबंधन व्यवस्था ठीक नहीं है।
इसके बाद मंत्री कपिल देव ने कंपनी बाग के समीप चौ0 चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। जिला क्रीडा समिति के सदस्यों से संपर्क करने पर उन्होंने मंत्री को बताया कि जिला क्रीडा अधिकारी अधिकांशतया बाहर ही रहते हैं जिस कारण स्टेडियम की व्यवस्थाएं और आवश्यकताएं प्रभावित रहती हैं। जनपदभर के युवा खेलों के माध्यम से भविष्य संवारने के लिए जिला स्टेडियम आते है लेकिन उन्हे समुचित सुविधाएं प्राप्त नही हो पाती है। मंत्री कपिल देव ने मौके पर मिले संबंधित अधिकारियों को इस समस्या के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये और वहाँ की सफाई व्यवस्था को भी ठीक कराने को कहा।
बाद में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को पत्र लिखकर निरीक्षण में मिली खामियों पर गंभीरता से विचार करते हुए सभी व्यवस्थाएँ सुधारने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सभासद नरेश मित्तल, नवनीत कुच्छल, संजय गोयल चावला, अमित, जितेंद्र कुश्ती कोच, स्टेडियम के खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।