मतदाताओं को बांटी जलेबियां, पुलिस ने धर लिया प्रधान पद का उम्मीदवार

मतदाताओं को बांटी जलेबियां, पुलिस ने धर लिया प्रधान पद का उम्मीदवार

संभल। राज्य में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत, और ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जीत हासिल करने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। तमाम पाबंदियों के बावजूद उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए रसगुल्ले, इमरती और जलेबियां बंाटी जा रही हैं। थाना नखासा पुलिस ने नरोत्तम सराय में मतदाताओं को जलेबियां बांटते समय प्रधान पद के दावेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से बरामद हुई जलेबियां भी जब्त कर ली है।

दरअसल जनपद संभल के थाना नखासा पुलिस को मंगलवार की सवेरे मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव नरोत्तम सराय में प्रधान पद का संभावित उम्मीदवार कल्लू मलिक मतदाताओं को लुभाने के लिए जलेबियां वितरित कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची तो आरोपी दावेदार अपने साथियों के साथ घर-घर जाकर जलेबियां बांटता हुआ मिला। पुलिस को देखकर जलेबियां बांट रहे लोग मौके से भागने लगे। पुलिस ने भागदौड़ करते हुए 3 लोगों को पकड़ लिया और आरोपियों के पास से बरामद जलेबियां जब्त कर ली। पुलिस आरोपियों को लेकर थाने आई और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल धर्मपाल सिंह ने बताया कि मतदाताओं को लुभाने के लिए संभावित प्रत्याशी कल्लू मलिक व उसके साथियों द्वारा गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं को जलेबियां बांटी जा रही थी। पुलिस द्वारा मौके से कल्लू मलिक, दानिश और मोहसिन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिये उतरे उम्मीदवारों में हडकंप मचा हुआ है।





Next Story
epmty
epmty
Top