वाहन चोरों पर विंध्याचल का शिकंजा-गिरफ्तार किए तीन चोर

वाहन चोरों पर विंध्याचल का शिकंजा-गिरफ्तार किए तीन चोर

मुजफ्फरनगर। वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान हुई शाहपुर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए वाहन चोरों को दबोचकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। शाहपुर पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार बाईके बरामद की हैं। लिखा पढ़ी करने के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश जिले से अपराधों को समाप्त करने के लिये चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड अभियान में जनपद के शाहपुर थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी थाना क्षेत्र की कसेरवा नहर राजबाहे की पुलिया के समीप कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आते हुए तीन बदमाश दिखाई दिए। पुलिस ने जब तीनों को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखते ही वहां से भागने के प्रयासों में लग गए। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए तीनों बदमाशों को घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। उनके पास मौजूद बाइक की जब छानबीन की गई तो वह चोरी की निकली। पुलिस ने बाद में उनकी निशानदेही पर तीन अन्य बाइक बरामद की है, जो उन्होंने विभिन्न स्थानों से चुराई थी।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए बाइक चोरों ने अपने नाम थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कुटबा निवासी प्रशांत पुत्र चैन सिंह और बादल पुत्र रिशिपाल तथा तितावी थाना क्षेत्र के गांव लखान निवासी कासिम पुत्र कामिल बताए हैं। पुलिस ने दबोचे गए तीनों बदमाशों को लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि शाहपुर थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बीते दिनों भी आधा दर्जन से अधिक बाइक बरामद कर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा था। शाहपुर पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से बाइक चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top