विहिप ने मनाया भगवान महर्षि वाल्मीकि का प्रकटोत्सव

विहिप ने मनाया भगवान महर्षि वाल्मीकि का प्रकटोत्सव

मुजफ्फरनगर चरथावल प्रखंड (लक्ष्मी नगर) मुजफ्फरनगर में भगवान बाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में भगवान महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सामाजिक समरसता को लेकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री अतुल त्यागी ने अध्यक्षता रविंदर कुमार बाल्मीकि ने की, मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सहमंत्री डॉक्टर चंद्र मोहन शर्मा रहे। मंच पर उपस्थित मदन बाल्मीकि मास्टर रामभूल बाल्मीकि प्रदीप बाल्मीकि अनुज गर्ग को पटका पहनाकर एवं भगवान बाल्मीकि जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को विस्तारित किया गया।


मुख्य वक्ता डॉ चंद्रमोहन शर्मा ने कहा यदि महर्षि वाल्मीकि ना होते तो भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ भगवान श्री राम के तप त्याग व मर्यादित चरित्र को दुनिया के लोग कैसे जान पाते रामायण रूपी रत्न से विश्व को आलोकित करने वाले ऋषि वरुण व माता चर्षणी के पुत्र वाल्मीकि आदि कवि माने जाते हैं।

डॉ चंद्रमोहन ने कहा जैसे शरीर के विभिन्न अंग एक दूसरे के पूरक हैं उनमें परस्पर सामंजस्य है वैसे ही समाज में विभिन्न जाति के पंथो में परस्पर पूरकता सामंजस्य का भाव होना ही चाहिए, यही समरसता है। जो जोड़ता है वह धर्म है, जो तोड़ता है वह अधर्म है। आज कुछ लोग धर्म जाति के नाम पर समाज को लड़ाना चाहते हैं, भारत मां के टुकड़े टुकड़े करने की बात करते हैं। वह लोग जननी जन्मभूमिश्च़ स्वर्गादपि गरीयसी की बात कहने वाले महर्षि वाल्मीकि व प्रभु राम के अनुयाई नहीं हो सकते। वे ब्रेकिंग इंडिया की बात करते हैं,हम मेकिंग इंडिया में विश्वास करने वाले लोग हैं ।

सभी को ब्रेकिंग इंडिया वाले लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है हम प्रत्येक गांव में एक मंदिर,एक प्याऊ, एक श्मशान के पक्षधर हो तभी सामाजिक समरसता का भाव पैदा होगा।

कार्यक्रम में पंकज दीप बाल्मीकि (जिला सुरक्षा प्रमुख,बजरंगदल) सोनू बाल्मीकि,सागर बाल्मीकि,अनुज बाल्मीकि,अरुण बाल्मीकि,दर्पण बाल्मीकि,नीरज चंद्रिल, सोमा वाल्मीकि, कपिल चिनालिया, सचिन चौहान,विपिन चिनालिया,हिमांशु चिनालिया,गगन बाल्मीकि, आदेश चौहान,आनंद बाल्मीकि,जिला सत्संग प्रमुख जसवीर सिंह, जिला संगठन मंत्री अनूप, जिला प्रचार प्रमुख सचिन त्यागी,जिला सह संयोजक बजरंग दल पुनीत ठाकुर जिला धर्म प्रसार प्रमुख सत्यपाल सैनी, प्रखंड संयोजक रजत शर्मा, बघरा प्रखंड सेवा प्रमुख राजपाल जी, भाजपा चरथावल मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा मिथुन त्यागी आदि उपस्थित रहे।।

Next Story
epmty
epmty
Top