दहेज का लालच-मुजफ्फरनगर में दो विवाहिताओं की हत्या

दहेज का लालच-मुजफ्फरनगर में दो विवाहिताओं की हत्या
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। डेढ़ वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद तक भी जब ससुराल वालों की अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख रूपये देने की मांग पूरी ना हुई तो उन्होंने विवाहिता को कोल्ड ड्रिंक में जहरीले पदार्थ का सेवन कराते हुए उसे मौत की नींद सुला दिया। पीड़ित मायके वालों ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला बुजुर्ग निवासी युसूफ पुत्र आबाद ने ककरौली थाने पर लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि उसने अपनी लगभग 28 वर्षीय बेटी शाइस्ता की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम व थाना ककरौली निवासी साजिद पुत्र अहसान के साथ की थी। यूसुफ का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज के रूप में मायके से 200000 रूपये लाने की मांग कर रहे थे। जिसके चलते ससुराल वाले उसकी बेटी शाइस्ता का उत्पीड़न भी करते थे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल वालों ने 2 जुलाई को शाइस्ता को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। जिसके सेवन से उसकी हालत बिगड़ गई। शाइस्ता को प्रारंभिक इलाज के लिए मुजफ्फरनगर के हर्ष हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे इवान हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान 3 जुलाई को शाइस्ता की मौत हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पति साजिद, ससुर अहसान, सास रुखसाना, देवर मुदस्सिर व खुशनसीब के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

उधर एक अन्य घटना में बुढाना क्षेत्र के बसी खुर्द निवासी रामकिशन की पत्नी सुमन उर्फ बबली ने फांसी लगा ली,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरनगर के मौहल्ला सिविल लाइन निवासी सुमन उर्फ बब्ली का विवाह कुछ वर्ष पूर्व हुआ था। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि पति-पत्नी के कलह चल रहा था। इस बीच सुमन के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए सुमन के पति रामकिशन,सास ओमो व ससुर राजेन्द्र आदि के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच पडताल की जा रही है।

epmty
epmty
Top