बसों से बैग उडाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, जेवरात व नकदी बरामद

मुजफ्फरनगर। स्टैण्ड पर खडी या चलती बसों से यात्रियों के बैग व अन्य सामान चोरी कर फरार हो जाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस उनके कब्जे से हाल ही में बस अडडे पर खडी बस से महिला यात्री बैग से चोरी किये रूपये और जेवरात बरामद किये है।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग अभियान चलाते हुए शहर के सरकुलर रोड स्थित रेशू विहार तिराहे पर बाईक सवार दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका। दोनों युवक पुलिस को देखते ही सकसका गये और मौके से भागने की राह तलाशने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया।
पूछताछ किये जाने पर दोनों ने अपने नाम मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर निवासी नूर मौहम्मद उर्फ काला उर्फ आशू पुत्र घसीटा तथा दिलनवाज उर्फ छोटा पुत्र जमशेद बताये। पुलिस ने जब दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 22000 रूपये की नकदी के अलावा दो देशी तमंचे 315 बोर, 6 जिंदा कारतूस, चांदी की दो जोडी पायजेब, सोने की एक अंगूठी और चोरी की एक बाईक बरामद की गई। थाने लाकर की पूछताछ में दोनों शातिर चोर निकले जो बस अडडे पर खडी या चलती बस से यात्रियों के सामान या पूरे बैग को चोरी कर फरार हो जाते थे।

बदमाशों ने बताया कि बरामद हुए रूपये और जेवरात उन्होने बीती 4 जनवरी को ही मुजफ्फरनगर के रोडवेज स्टैण्ड पर खडी बस से महिला यात्री के बैग से उडाये थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद लिखा पढी करते हुए दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया।