गंगा प्लाजा मार्केट में 2 गुटों में चले लात-घूसे, पुलिस ने हिरासत में लिए

गंगा प्लाजा मार्केट में 2 गुटों में चले लात-घूसे, पुलिस ने हिरासत में लिए

मुजफ्फरनगर। शहर के गंगा प्लाजा मार्केट में युवकों के दो गुटों के बीच आपसी विवाद के बाद हुई मारपीट में कई युवक घायल हो गये। सूचना पर पहुंची सिविल लाईन पुलिस ने मारपीट करके भाग रहे दोनों गुटों के कई युवकों को हिरासत में ले लिया।

बृहस्पतिवार को शहर के सिटी सेंटर के सामने स्थित गंगा प्लाजा मार्केट में बैठे युवकों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शरूआती गाली-गलौच के बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। जिससे शांत बाजार में हलचल मच गई। बाजार के कारोबारी तुरंत ही मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत करने का प्रयास किया। लेकिन युवकों ने किसी की भी एक नही सुनी। मामला सुलझता न देख पुलिस को सूचना दी गई तो जानकारी पाते ही थाना सिविल लाईन पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट कर भाग रहे कई युवकों को हिरासत में ले लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top