छापामार कार्रवाई में दो दर्जन बिजली चोर पकड़े-मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। बिजली विभाग की ओर से बिना बिल चुकाए चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तीसरे चरण में बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को चोरी से बिजली का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा। सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
मंगलवार को सुबह लगभग 04.00 बजे से शहर से सटे गांव सूजडू के कुंगर पट्टी क्षेत्र, लिकडा चैक और जामियानगर में विद्युत चेकिंग का अभियान अधिशासी अभियंता पंकज कुमार के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी प्रणव चैधरी, राजेश कुमार, 66 बिजली घर व अन्य लाइन स्टाफ के साथ चलाया गया। इस दौरान की गई ताबडतोड छापामार कार्यवाही में 20 व्यक्तियों को सीधी बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिनके खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 में प्राथमिकी विद्युत थाने में दर्ज करा दी गयी है।
अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल वी के मिश्र के निर्देशानुसार आज विद्युत चोरी रोको अभियान की तीसरी चेकिंग हुई है। बिजली चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे इस जोरदार अभियान के तहत अभी तक 48 बिजली चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। यह चेकिंग इसी तरह जारी रहेगी, यह चेकिंग देर रात, सुबह जल्दी व दिन के समय में भी की जाएगी। किसी भी कीमत पर बिजली चोरो को बक्शा नही जाएगा।