श्मशान घाट हादसे में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। अधिवक्ताओं व समाजसेवियों ने शोक सभा का आयोजन कर मुरादनगर श्मशानघाट हादसे में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता व समाजसेवी काजी तजकीर मुशीर के मीनाक्षी चौक स्थित कार्यालय पर मुरादाबाद में हुए श्मशान घाट हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में समाजसेवियों व अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की। तजकीर मुशीर ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरी तरह से झोकझोर कर रख देने वाली घटना है। उन्होंने दुआ की कि उक्त हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने परिजनों के बीच लौटें। मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान उरूज अब्बास एड., अमीर अंसारी एड., मौहम्मद नवाज एड., समाजसेवी काजी काशिफ मुशीर, राशिद अंसारी, समाजसेवी रागिब आलम, हाजी दिलशाद अंसारी आदि मौजूद रहे।