पेड़ चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। मीरापुर पुलिस ने हरे-भरे पेड़ चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिरों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 1.25 लाख रुपये की कीमत के पोपुलर के पेड़ व अवैध शस्त्र बरामद किये हैं।
एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में जनपद पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर नए रिकार्ड बना रही है। इसी अभियान के तहत मीरापुर पुलिस को भारी सफलता मिली। मीरापुर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुतुबपुर झाल से 4 शातिर पेड़ चोरों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सलीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम अलावलपुर थाना बड़ौत हाल निवासी जानसठ, इमरान पुत्र यासीन निवासी ग्राम दधेडू, मोनू पुत्र मेघराज, रवि पुत्र बल्लू बताये। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, 2 छुरी बरामद की हैं। वहीं पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली व लकड़ी के 95 टुकड़े बरामद किये हैं। पोपुलर के उक्त टुकड़ों की कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 19 जनवरी की रात्रि बबरा वाला जंगल से 18 पोपुलर के पेड़ चोरी किये थे। इसके अलावा विगत 4 फरवरी को उन्होंने ग्राम मोघपुर के जंगल से 23 पेड़ पोपुलर के चोरी किये थे। इस मामले में पूर्व में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर उन्हें जेल भेज दिया है।