पुलिसकर्मी की हत्या कर भागा टॉप 10 बदमाश एनकाउंटर में लंगड़ा

मुजफ्फरनगर। पुलिसकर्मी की हत्या करने के मामले में फरार हुए टॉप 10 बदमाश को शहर कोतवाली पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान टॉप 10 बदमाश के साथी पुलिस को गच्चा देकर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है।
रविवार को शहर कोतवाली पुलिस को पीनना बाइपास के समीप बदमाशों के होने की जानकारी हाथ लगी। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष त्यागी तुरंत ही पुलिस की एक टीम गठित करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे और वहां पर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। सघनता के साथ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस दल पर फायरिंग करते हुए जंगल में घुसकर फरार होने लगे। पीछा कर रही पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए बदमाशों को दबोचने का प्रयास किया। लेकिन इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बचाव में चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसके साथी पुलिस को गच्चा देकर मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने घायल होकर जमीन पर पड़े बदमाश को गिरफ्तार करते हुए उसका नाम पता ज्ञात किया।
पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम देवबंद थाना क्षेत्र का टॉप टेन बदमाश अफजाल बताया। वह एक पुलिसकर्मी की हत्या भी कर चुका है। मुठभेड़ होने की सूचना मिलने पर सीओ सिटी कुलदीप कुमार भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस द्वारा जंगल में कांबिंग की गई लेकिन उनका पता नहीं चल सका। पुलिस ने घायल हुए टॉप टेन बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस अभी पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।

