अमीरों को हराकर, गरीबों को जिताना हैः चन्द्रशेखर आजाद

अमीरों को हराकर, गरीबों को जिताना हैः चन्द्रशेखर आजाद

मुजफ्फरनगर। भीम आर्मी प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव नजदीक हैं, उसके बाद २०२२ विधानसभा के चुनाव भी होने है । इन चुनावों में हमें अमीरों को हराना है और गरीबों को जिताना है। गरीब ही विकास करता हैं।


भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर को आज मेरठ कलैक्ट्रेट में आकाश पाल के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे धरने में जाना था। सहारनपुर से मेरठ जाते वक्त उन्हें कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर में गांव शेरनगर में रोक लिया। शेरनगर में राहिल चौधरी के घर पर पहुंचे चन्द्रशेखर आजाद का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि आकाश पाल को आज तक न्याय नहीं मिला है। उसकी इतनी बेरहमी से हत्या की गई कि उसके शरीर की 56 हड्डियां टूट गई। स्व. आकाश को न्याय दिलाने के लिए उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

वहीं इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत चुनावों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में अधिकांशतः अमीर लोग ही चुनाव लड़ते हैं और चुनाव जीतते हैं। हमें इस बार अमीरों को हराना है और गरीबों को जिताना है। उन्होंने कहा कि अमीर चुनाव जीतने के बाद पहले वो रुपये इकट्ठा करता है जो उसने चुनाव में खर्च किया है। उसके बाद अगला चुनाव लड़ने में खर्च होने वाले रुपयों को इकट्ठा किया जाता है। बाकी जो रुपया बचता है, उससे थोड़ा बहुत विकास कार्य कराया जाता है। इसलिए हमें अमीरों को नहीं जीतने देना है। उन्होंने कहा कि हमें रोटी के लिए नहीं लड़ना है, रोटी तो जैसे-तैसे करके मिल ही जाती है। हमें संगठित होकर पार्टी के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलानी है। पंचायत चुनाव में जो पैसे का खेल चलता है, उसे खत्म करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया हठधर्मीपूर्ण है। पुलिस जिसे चाहे उसे जेल भेज देती है। हमें अपनी ताकत को एकत्रित करना है। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश पाल, जिला उपाध्यक्ष बबलू चौधरी, महानगर अध्यक्ष अली जैदी, रेणू पाल कूकड़ा, विनोद प्रधान शेरनगर, इकराम प्रधान शेरनगर आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top