त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना-कहीं खुशी कहीं गम
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सवेरे 8.00 बजे शुरू हुई मतगणना के परिणाम आने लगे हैं। जिसके चलते जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार और उनके समर्थकों में भारी खुशी का माहौल बन रहा है। वहीं भारी धनराशि खर्च कर हार का वरण करने वाले उम्मीदवारों व उनके समर्थकों के बीच गमों के पहाड़ टूटने वाली स्थिति बन रही है।
जनपद में दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय पर बनाये गये मतगणना केंद्रों पर रविवार की सवेरे भारी सुरक्षा बंदोबस्तों के बाद उमडी भीड के साथ शुरू हुई मतगणना के परिणाम दोपहर बाद आने शुरू हो गये। मिली खबर के अनुसार पुरकाजी ब्लॉक के धमात गांव से सचिन गुर्जर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर विजयी हुए हैं। भदौला से हरविंदर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराते हुए जीत हासिल की है। शाहपुर ब्लॉक के गांव अलावलपुर माजरा से संजीव ग्राम प्रधान पद पर विजयी घोषित किए गए हैं। बुढ़ाना ब्लाक क्षेत्र के सठेडी गांव से प्रधान पद के उम्मीदवार शिवकांत त्यागी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 55 वोट से हराकर जीत हासिल की है। खतौली ब्लाक क्षेत्र के तुलसीपुर गांव से सोबीर बिधूड़ी प्रधान पद पर विजई घोषित किए गए हैं। याहियापुर गांव में सुनील कुमार सबसे अधिक 383 मत लेकर जीत का वरण करने में सफल हुए हैं। ग्राम ताजपुर में प्रधान पद पर दीपक चैधरी को जीत हासिल हुई है। ग्राम पाल में तेजपाल मिस्त्री अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर प्रधान पद का चुनाव जीते हैं। जानसठ ब्लाक क्षेत्र के गांव नंगली महासिंह से विपुल ने प्रधान पद का चुनाव जीतकर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। ग्राम वाजिदपुर खुर्द में दिनेश कुमार 351 मत प्राप्त कर विजई घोषित किए गए हैं। खतौली ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बहापुर से मामचंद ने प्रधान पद पर जीत हासिल की है। चित्तौड़ा गांव से श्रीमती शशि 209 मत प्राप्त कर प्रधान पद पर विजई रही हैं। जानसठ ब्लाक क्षेत्र के गांव अहरोड़ा से त्रिभुवन को प्रधान पद पर विजयी घोषित किया गया है। ग्राम सिकंदरपुर खुर्द से चंगेज खान 159 वोट लेकर विजयी रहे हैं। पुरकाजी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम भंैसानी से नवीन त्यागी की धर्मपत्नी ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई हैं। बुढाना ब्लाक के ग्राम अटाली से अनिता 273 मतों से विजयी घोषित की गई है। खतौली ब्लाक क्षेत्र के गांव लोहडडा से डाक्टर मोदीलाल प्रजापति को ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित किया गया है। गाँव बीबीपुर से राजेश कुमार 119 वोट से विजय घोषित।