युवाओं के कंधों पर है बहुत बडी जिम्मेदारी-उस्मान

युवाओं के कंधों पर है बहुत बडी जिम्मेदारी-उस्मान

मुजफ्फरनगर। राज्य के पूर्व सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने कहा कि युवाओं के कंधों पर देश की बहुत बडी जिम्मेदारी है। राजनीति में केवल वही नौजवान आगे बढ सकता है जोे अनुशासन में रहकर पार्टी और समाज के लिए काम करे।

मंगलवार को सपा के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर युवजन सभा की जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए पूर्व सूचना आयुक्त बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को संबोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त कर रहे थे। मुख्य अतिथि हाफिज उस्मान ने कहा कि युवजन सभा समाजवादी पार्टी का महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ है। जो युवाओं को राजनीति में आगे बढा रहा है। राजनीति में वही नौजवान आगे बढ़ सकता है जो अनुशासन के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा अनुशासित तरीके से पार्टी की नीतिया घर-घर पहुंचाये जाने से ही प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि आज नौजवानों का उत्साह बता रहा है कि वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। संगठन के युवा प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी में अपना अहम स्थान रखते हैं।

पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार संगठन को धार दे रही है और नौजवान पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं। इसी तरह समाजवादी लोग लगातार मेहनत करते हुए इस तानाशाही सरकार के विरुद्ध आवाज उठाते रहेंगे। कार्यक्रम को पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली और पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने भी संबोधित किया।

सपा कार्यालय पर घोषित की गई सपा युवजन सभा की जिला कार्यकारिणी में फिरोज अंसारी जिला अध्यक्ष सहित पांच उपाध्यक्ष अर्जुन कश्यप ,शमी खान, रवि गुर्जर, आलम त्यागी, तरुण शर्मा, जिला महासचिव शिवम त्यागी ,जिला कोषाध्यक्ष विनीत जैन सहित सचिव जिनमें आशीष खटीक, राजीव बाल्मीकि, चंगेज खान, उदित शर्मा, उमरेज कुरैशी, मनीष बालियान ,मोहम्मद रमीज, आकाश आर्य ,दीपक गुर्जर ,भानु त्यागी ,विनोद उपरवाल ,इरशाद चैहान ,अहमद अंसारी ,मोहम्मद साकिब ,युसूफ मलिक, रोमी खटीक ,अख्तर सिद्दीकी ,विक्की त्यागी ,शाहरुख गुड्डू व 13 जिला सदस्य जिनमें फैजान उल हक, नवजीत सिंह विर्क ,अनिल कुमार एडवोकेट, गौरव त्यागी, मोहन कटारिया, नौशाद अंसारी, शुभम कश्यप, मोहम्मद साकिब कुरेशी, लकी खान , ईशु पठान, अश्वनी जैन, अरविंद कश्यप रहे इनके साथ छह विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर विपिन चैधरी, सदर मोहम्मद नियाज ,चरथावल इमरोज पायलट, पुरकाजी मोनू जैदी, खतौली अविनाश जैन, बुढ़ाना राजीव कुमार रहे नगर अध्यक्ष में अली जैदी ,मनीष खटीक ,अरुण कुमार ,अश्वनी जांगिड़, धर्मेंद्र बाल्मीकि ,मोहित त्यागी, सनिब कुरैशी, रब्बान मलिक शामिल रहे। ब्लॉक अध्यक्षों में सत्येंद्र पाल, टीनू चैधरी ,अनिल कुमार, आशु त्यागी ,कपिल त्यागी, नितिन सहावली, अबकार प्रधान व शिवम गुर्जर रहे। सभी से अपेक्षा की गई कि वह अपनी अपनी जिम्मेदारियों पर पूरी सक्रियता निभाते हुए काम करेंगे व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी व संचालन फिरोज अंसारी ने किया।

Next Story
epmty
epmty
Top