साथी के साथ गया युवक वापस नहीं लौटा, परिजनों ने लगाई पुलिस से गुहार

मुजफ्फरनगर। रोजाना की तरह काम करने के बाद वापस घर लौटे युवक को एक साथी बुलाकर ले गया। कई दिन बाद तक भी जब युवक घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर पति की बरामदगी की गुहार लगाई।
थाना तितावी क्षेत्र के ग्राम लखान निवासी तबस्सुम पत्नी दिलशाद ने सोमवार को पुलिस ऑफिस पहुंचकर एसपी सिटी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पति दिलशाद पुत्र यूनुस जिला चिकित्सालय में संविदा पर लगी गाड़ी से मलेरिया केंद्र के चिकित्सकों को लाने और ले जाने का काम करता है। रोजाना की तरह 17 जनवरी को भी दिलशाद स्वास्थ्य विभाग में गाड़ी चलाने के बाद शाम को लगभग 6.00 बजे घर आया और लगभग आधे घंटे बाद ग्राम धनसैनी निवासी नितिन पुत्र मुकेश उसके पति दिलशाद को बुलाकर अपने साथ ले गया।
कुछ देर तक गाडी में बैठकर दोनों ने आपस में बातें की। उसके बाद दोनों गाड़ी में बैठ कर चले गए। जाते समय पूछने पर भी दोनों ने कुछ नहीं बताया। केवल नितिन ने इतना भर कहा कि दिलशाद कल सवेरे घर आ जाएगा। परिवार वाले रात भर दिलशाद के आने का इंतजार करते रहे। लेकिन सवेरे तक भी जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा नितिन से पूछताछ की गई। उसने दिलशाद के बारे में कुछ भी पता होने से इंकार करते हुए कहा कि खुद ढूंढ लो। दिलशाद के परिजनों ने उसे अपनी तमाम रिश्तेदारों में ढूंढा। लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। सोमवार को उसकी पत्नी तबस्सुम ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर पति की बरामदगी की गुहार लगाई। अधिकारियों ने तबस्सुम को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
