गांव का मुख्य मार्ग बना तालाब-नेताओं की एंट्री बंद करने की चेतावनी

गांव का मुख्य मार्ग बना तालाब-नेताओं  की एंट्री बंद करने की चेतावनी

मुजफ्फरनगर। कई साल से गांव का मुख्य मार्ग खराब होने के कारण ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और अब ग्रामीणों द्वारा खराब मार्ग से तंग आकर नेताओ के गांव में एंट्री पर बैन लगाने का ऐलान कर दिया है।

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर शहर सटे ग्राम शेरपुर का है, जहा पर पर कई सालों से गांव का मुख्यमार्ग की हालत बेहद खस्ता है। ग्रामीणों कहना है कि गांव में हल्की बारिश के बाद मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो जाता है। गांव वालों ने मुख्यमार्ग की समस्या के समाधान को अनेकों बार अधिकारियों से लेकर नेता मंत्रियों से इस बारें बात की है, मगर आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव की समस्या का समाधान तभी हो सकता है, जब सड़क के दोनो ओर नालों का निर्माण कराया जाए। मगर नेताओं के पास आश्वासन के अलावा कुछ नही मिलता है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके गांव की सडंक पर जल भराव की समस्या का समाधान नही हुआ तो वह आने वाले 2022 के चुनाव में नेताओं को अपने गांव में घुसने देंगे । ग्रामीणों का कहना है कि जब चुनाव होते है नेता आते है और बडे-बडें वादे भी करते मगर जैसे ही चुनाव समाप्त होते है नेताओं की टोली भी विलुप्त हो जाती। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके गांव की सड़क की जलभराव की समस्या का समाधान नही हुआ तो आने वाले 2022 के विधानसभा के चुनाव में अपनी ताकत दिखाएगें।


ग्रामीणों की मांग जायज है फिर भी उनका समस्या का समाधान न होने पाना गलत है। आने वाले दिनों में और भी अधिक बरसात होगी। संभव तब ग्रामीणों और भी अधिक समस्या का सामना करना पड़ेगा क्योकि उस समय मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जायेगा। जिसके कारण बिमारियों का खतरा और भी बढ़ जायेगा ।

Next Story
epmty
epmty
Top