श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के खिलाडी प्रतिवर्ष करते है राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के खिलाडी प्रतिवर्ष करते है राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग

मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में वार्षिक खेलकूद उत्सव चल रहा है, जिसमें छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को उजागर करने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है। खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से जहां मस्तिष्क का विकास होता है, वहीं शरीर भी फिट रहता है।


श्रीराम काॅलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अमरदीप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष एक सप्ताह तक काॅलेज में वार्षिक खेलकूद उत्सव मनाया जाता है। इस बार 16 से 19 तक यह उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, काॅलेज के चेयरमैन एससी कुलश्रेष्ठ ने वार्षिक खेलकूद उत्सव का उद्घाटन मशाल जलाकर किया था। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। छात्र-छात्राओं ने इस दौरान कई नाटकों की प्रस्तुति के साथ ही नृत्य कर समां बांधा था। अमरदीप ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कैरम, क्रिकेट, बैडमिंटन आदि का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल क्रिकेट के लीग मैच चल रहे हैं, जिसमे 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। लीग मैच के बाद सेमीफाईनल और फाईनल मैच होंगे। उन्होंने बताया कि श्रीराम काॅलेज से प्रति वर्ष 2-3 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते हैं। वहीं चौधरी चरण सिंह यूनीवर्सिटी की ओर से श्रीराम काॅलेज के सबसे अधिक छात्र प्रतिभाग करते हैं। इन प्रतियोगिताओं से जहां छात्रों का मानसिक विकास होता है, वहीं उनका शरीर भी फिट रहता है।

Next Story
epmty
epmty
Top