शरारती तत्वों की करतूत- तोडे होर्डिग- कही नशा तस्करों का तो नही हाथ?

शरारती तत्वों की करतूत- तोडे होर्डिग- कही नशा तस्करों का तो नही हाथ?

मुजफ्फरनगर। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालने वाले आईपीएस अभिषेक यादव ने आगमन के साथ ही नशा कारोबारियों के खिलाफ जीरो ड्रग अभियान की सुरुआत की थी। युवा और आईपीएस होने के नाते एसएसपी नौजवानों व बच्चों को नशे की लत से दूर रखना चाहते थे। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान से बातचीत करने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने दवाओं की सबसे बड़ी मंडी जिला परिषद बाजार में प्रशासन एवं पुलिस के साथ दवा व्यापारियों की मीटिंग कराई थी। पुलिस प्रशासन ने दवा व्यापारियों को सख्त हिदायत दी थी कि कोई भी दवा व्यापारी नशे का कारोबार न करें। यदि कोई व्यापारी ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने इस मीटिंग में जीरो ड्रग अभियान को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया था।


उसके बाद से ही नशे के कारोबार से जुड़े व्यापारी केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान से द्वेष भावना रखने लगे। उसके बाद नशा कारोबारी के द्वारा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सतीश तायल पर उसकी दुकान पर जान लेवा हमला किया गया तथा उसके बाद जिला परिषद मार्केट के गेट पर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के लगे होर्डिंग इरादतन रात के अंधेरे में तोड़ दिए गए। जिस पर संगठन के द्वारा सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह दोनों ही मामले कोर्ट में विचाराधीन है।

अभी पिछले माह में जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने शाहपुर कस्बे में ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर प्रवीण बालियान की नियुक्ति की थी। जिन्होंने होली की शुभकामनाओं एवं एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष चैहान के धन्यवाद के कुछ होर्डिंग शाहपुर कस्बे में लगवाये थे। उनमें से कुछ होर्डिंग असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिए गए है। इस प्रकरण में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन शाहपुर के अध्यक्ष द्वारा लिखित शिकायत संबंधित चैकी इंचार्ज को दी गई है। लेकिन इसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

एसोसिएशन से जुडे होर्डिग को बार बार तोडे जाने से अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिकार दवा कारोबारियों से जुडी इसी संस्था के बोर्ड बार-बार तोड़े जा रहे हैं। देखना होगा कि एसएसपी के साथ मिलकर दवा एसोसिएशन द्वारा नशे खिलाफ शुरू की गई यह लडाई किस मोड़ और परिणाम पर जाती है।




Next Story
epmty
epmty
Top