जवान की शहादत को नमन कर मंत्री ने परिजनों को दी सांत्वना
मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईड़ी ब्लास्ट की चपेट में आने से बीती देर शाम शहीद हुए मुजफ्फरनगर के लाल सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विकास सिंघल को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए परिजनों को 50 लाख रूपये आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व शहीद के नाम पर एक मार्ग का नामकरण कराने की स्वीकृति प्रदान की है।
विदित रहें कि शनिवार को सीआरपीएफ बीडीएस (बम डिस्पोज स्क्वॉड) टीम के सदस्य बरामद हुए आईईडी को विस्फोट कर नष्ट कर रहे थे। नक्सलियों ने कुछ ही दूरी पर दूसरा आईईडी भी लगा रखा था। बरामद आईईडी को विस्फोट कर नष्ट करने के दौरान दूसरें आईईडी में भी ब्लास्ट हो गया। दूसरे आईईडी ब्लास्ट की चपैट में आकर डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान उनके अलावा दो अन्य जवानों को भी मामूली चोटें आईं थी। रविवार को गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया था। यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बीती दिन की देर रात ईलाज के दौरान विकास सिंघल ने अंतिम सांस ली और देश की सेवा करते हुए शहीद हो गये।
प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव पचैंडा स्थित शहीद असिस्टेंड कमांडेंट के घर पहुंचकर वीर जवान की शहादत को नमन किया और परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने फोन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व एक मार्ग का नामकरण शहीद विकास सिंघल के नाम पर करने की स्वीकृति प्रदान की है।