योग को खेल का दर्जा मिलने से खुले रोजगार के द्वार- मयंक

योग को खेल का दर्जा मिलने से खुले रोजगार के द्वार- मयंक

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्टस फेडरेशन के सदस्य निर्वाचित हुए योगाचार्य मयंक भारद्वाज ने कहा कि सरकार द्वारा योग को खेल का दर्जा दिये जाने से युवाओं के लिए रोजगार के नये दरवाजे खुल गये है। इससे जहां अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा वही युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने से देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले जिले के योगाचार्य मयंक भारद्वाज को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय व खेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुने जाने पर जिले के योगप्रेमियो के मन में खुशी की लहर है। हाल ही में योग को भारतीय सरकार द्वारा खेल का दर्जा दिए जाने के पश्चात भारतीय सरकार द्वारा नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष योग गुरू स्वामी रामदेव महाराज है।


इस फेडरेशन के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन किया गया है जिसमें समस्त उत्तर प्रदेश से मात्र उन्नीस उच्चकोटिय योगाचार्यों को चुना गया है। उच्चकाटि के इन योगाचार्यो में शहर के सर्राफा बाजार मोती महल निवासी योगाचार्य मयंक भारद्वाज का चुना जाना जिले के लिए गर्व का विषय हैं। योगाचार्य मयंक भारद्वाज ने बताया कि फेडरेशन के द्वारा हाल ही में उन्हें प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक यानि जज की ट्रेनिंग भी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को खेल का दर्जा दिए जाने पर युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुल गए है। इससे आने वाले ओलंपिक में योगासन को भी शामिल किये जाने पर भविष्य में योग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं बन गई है।

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य शहरी तथा ग्रामीण अंचल से जुड़े हुए योगासन के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे लाना है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वो अधिक से अधिक संख्या में योग से जुड़े। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आने वाली 4 फरवरी से 7 फरवरी तक एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जल्द ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाएंगी। इसके लिए उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में योग से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए जिले तथा आसपास के योग साधकों को आमंत्रित किया है।




Next Story
epmty
epmty
Top