बजी घंटी-खुल गए स्कूल-दोस्तों से मिलकर खिल खिलाए बच्चे

बजी घंटी-खुल गए स्कूल-दोस्तों से मिलकर खिल खिलाए बच्चे

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बंद चल रहे प्राइमरी स्कूल आज सवेरे बजी घंटी के साथ खुल गए हैं। स्कूल की पहली शिफ्ट सवेरे 8.00 बजे निर्धारित की गई। जिसके चलते अधिकतर बच्चे 7.30 बजे से ही अपने घरों से निकलकर स्कूलों की तरफ बढ़ना शुरू हो गए।बच्चों को स्कूलों में कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक प्रवेश दिया गया।

बुधवार को जनपद भर के प्राइमरी स्कूलों में आज सवेरे बजी घंटी के साथ छात्र छात्राओं के स्कूल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सरकार की ओर से दी गई अनुमति के बाद आज सवेरे जैसे ही स्कूलों की घंटी बजी तो आसपास के इलाके में शिक्षा की लो जगमगा उठी। विभिन्न स्कूलों की वेशभूषा में घरों से निकले बच्चे सड़क के रास्ते अपने-अपने स्कूलों में पहुंचे। सवेरे स्कूलों के बाहर अभिभावकों का भी जमावड़ा लगा रहा। काफी समय के बाद बच्चों को स्कूल छोड़ने आए अभिभावकों की भी आपस में एक दूसरे से मुलाकात हुई। बच्चों को स्कूलों में छोड़ने के बाद अभिभावकों ने आपस में एक दूसरे की कुशलक्षेम पूछी। उधर स्कूल के गेट पर बच्चों के हाथ सैनिटाइज कराए गए। मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे बच्चों को शारीरिक दूरी के साथ स्कूलों में घुसने दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों में पहुंचे सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 7 माह से बंद चल रहे विद्यालय पूर्व शुरू हो रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया है कि वह बच्चों का ध्यान रखें और हर हाल में कोरोना गाईड लाइन का पालन सुनिश्चित कराने में अपना योगदान दें। कोरोना संक्रमण को रोकने के इंतजामों के बीच खुले स्कूलों में उन्हीं विद्यार्थियों को बैठाया गया जिनके अभिभावक सहमति पत्र लेकर स्कूल में आए थे। स्कूलों को सैनिटाइज कराने के साथ ही बच्चे भी मास्क और सैनिटाइजर साथ लेकर आए। बच्चों के स्वागत के लिए विद्यालयों में तैयारियां की गई थी। कई निजी स्कूलों की ओर से स्वागत के खास इंतजाम भी किए गए थे।



Next Story
epmty
epmty
Top