नई ऊर्जा के साथ बच्चों को पढाकर तैयार करे शिक्षक
मुजफ्फरनगर। एफिलिएटिड स्कूल्स सोशल वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक में शासन द्वारा दी गयी गाइडलाईन के अनुरूप स्कूल खोले जाने पर विचार-विमर्श करते हुए तय किया गया कि कोरोना काल के बाद बच्चों के विद्यालय आगमन पर राष्ट्र की नई पीढी को सभी शिक्षक बडे उत्साह व नई ऊर्जा के साथ पढाकर तैयार करें।
बुधवार को एफिलिएटिड स्कूल्स एण्ड सोशल वैलफेयर एसोसिएशन, ब्लाॅक सदर की बैठक डीएस पब्लिक स्कूल, बिलासपुर, मु0नगर में आहूत की गयी, जिसकी अध्यक्षता ब्लाॅक अध्यक्ष सदर गय्यूर अली व संचालन पंकज धीमान ने किया। बैठक में नये सत्र में बच्चों के लिए नवाचार व उनके विद्यालय में जोरदार स्वागत हेतु विद्यालय को शासन द्वारा दी गयी गाइडलाईन द्वारा स्कूल खोले जाने पर विचार-विमर्श किया गया। कुलदीप सिवाच ने अपने सम्बोधन में बताया कि कोरोना काल के बाद बच्चों के विद्यालय आगमन पर राष्ट्र की नई पीढी को सभी शिक्षक बडे उत्साह व नई ऊर्जा के साथ पढाकर तैयार करें।
चन्द्रवीर सिंह ने बताया कि बच्चों के नये प्रवेश लेते समय बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र, टी0सी0 व आधार कार्ड आदि प्रमाण-पत्रों के साथ प्रवेश करे। जहांगीर आलम ने बताया कि बच्चों को अब नव निर्माण की तरह तैयार कर उन्हें उज्जवल भविष्य की राह दिखाये। प्रवेन्द्र दहिया ने कहा कि शिक्षक बच्चों को अब नये आयाम जिसमें खेल-खेल से सीखना, प्रयोगात्मक व रचनात्मक कार्य कराकर उनकी मनोदशा को बदलें। सभा में मुख्य रूप से शिव कुमार शर्मा, सुरेश पादम, शाहबाज अली, सुचित त्यागी, राजकुमार आर्य, प्रवीन कुमार, सुरेन्द्र कुमार, हुसैन जाफर, प्रमोद कुमार, रामपाल, सुरेन्द्र सिंह, चन्द्रपाल सिंह, इमरान अली, प्रदीप कुमार, अमन सिंह, मौ0 जावेद, जगबीर सैनी, वेदानन्द आदि प्रबन्धक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहें। अंत में सभा के संयोजक हासिम चैधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।