कल से शुरु होगा "टीबी हारेगा देश जीतेगा" कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्ष वर्धन ने राष्ट्रीय टीबी प्रसार सर्वेक्षण के साथ आज एक नए अभियान 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' की शुरुआत की। उन्होंने कहा, कई हितधारक और सामुदायिक भागीदारी इस देशव्यापी अभियान की धुरी होगी। इस कार्यक्रम में जिला फोरम प्रभावितों की आवाज को सामने लाया जाएगा और टीबी से संबंधित सेवाओं तक पहुंचने में रोगियों एवं उनके परिवारों के सामने आने वाली जमीनी चुनौतियों को उजागर करेंगे।'
जिसके तहत जनपद में क्षयरोग उन्मूलन अभियान को गति देने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। कोरोना काल के दौरान भी टीबी मरीजों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। जिसके तहत केंद्र एवं राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेशों पर "टीबी हारेगा देश जीतेगा" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो जिले में कल यानि शनिवार से शुरु होगा और 3 फेज में कार्यक्रम चलाया जाएगा।
जिला अस्पताल में टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेशों पर कल से "टीबी हारेगा देश जीतेगा" कार्यक्रम शुरु होगा। यह कार्यक्रम जिले में 3 फेज में शुरु किया जाएगा। पहला फेज 26 दिसंबर से शुरु होगा और 31तक चलेगा। जिसमें वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण ग्रह, नवोदय विद्यालय और मदरसों में टीबी की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावा टीबी से ग्रसित मिलने वाले मरीजों की कोविड की जांच भी की जाएगी।
वहीं दूसरे फेज में ACF कार्यक्रम 2 जनवरी से शुरु होकर 12 जनवरी तक चलेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देंगी। इसके साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल के बारे में भी जानकारी देंगी। वहीं तीसरा फेज 13 जनवरी से शुरु होकर 25 जनवरी 2021 तक चलेगा। जिसमें समस्त निजी चिकित्सकों और केमिस्टों के पास विजिट की जाएगी। जिसमें बताया जाएगा कि उनके पास आने वाले प्रत्येक टीबी मरीजों की रिपोर्ट प्रतिमाह विभाग को देना सुनिश्चित करें। जिससे मरीजों पर शीग्र फोकस करके अच्छा इलाज मुहैया कराया जा सके।