मुजफ्फरनगर प्रशासन ने कोरोना वायरस से जागरूक करने के दिये सुझाव
मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी ने नोवल कोरोना वायरस से जन सामान्य को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में निम्नलिखित सुझाव प्रस्तावित किये हैः-
1- यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में कही पर भी खुले में मीट, मुर्गा, मछली आदि का विक्रय न किया जाए।
2- जहां पर खुले में पशु आदि निवास करते है, वहां पर समुचित फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
3- जीवित पशुओं के बाजारों में अथवा जानवरों के वध किये जाने वाले स्थलों पर सार्वजनिक आवागमन प्रतिबंधित किया जाए।
4- खुले में पशुओं का वध करना प्रतिबंधित किया जाए।
5- फ्रोजन मीट का विक्रय प्रतिबंधित किया जाए।
6- सेमी कुक्ड एवं हाॅफ ब्वाॅयल्ड मांस का विक्रय प्रतिबंधित किया जाए।
7- खुले में कटे हुए फलो का विक्रय प्रतिबंधित किया जाए।
8- चौपाल आदि का आयोजन करके जन-सामान्य को इस वायरस की संवेदनशीलता के प्रति जागरूक किया जाए।
9- कोरोना वायरस से सम्बन्धित एवं कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका फ़ोन नं-0131-2440966 है, जिसको जन सामान्य में अधिक से अधिक प्रचारित किया जाए।
अतः जन-सामान्य को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए उपर्युक्त सुझावों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।