कामयाबी- खुली लाखों की लूट- बदमाश को ठोका पीतल

कामयाबी- खुली लाखों की लूट- बदमाश को ठोका पीतल

मुजफ्फरनगर। व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लाखों की लूट के मामले में आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के पीतल से एक बदमाश घायल हो गया, जिसने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम में से कुछ रुपये भी बरामद कर लिये हैं।

गौरतलब है कि गुड़ मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा के मुनीम से विगत दिनों बदमाशों ने लाखों रुपये लूट लिये थे और फरार हो गये थे। इस मामले में मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि यदि घटना का खुलासा नहीं किया गया, तो पुलिस के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा। इस मामले को खोलने का पुलिस पर काफी दबाव था। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं और आज पुलिस को सफलता भी मिल गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मखियाली चैक पोस्ट पर कुछ संदिग्ध लोग आ सकते हैं। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने एक बाईक सवार को रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोली लगने से लंगड़ा हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पंकज पुत्र सतपाल बताया। पूछताछ में आरोपी ने व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट का इकबालनामा किया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट में प्रयुक्त की गई बाईक, एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है। वहीं पुलिस ने लूटी गई धनराशि में से शेष बचे 30 हजार रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी मिलने पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंच गए।

मुजफ्फरनगर गुड खांडसारी एवं ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मित्तल ने लूट का खुलासा करने पर नई मंडी पुलिस का आभार जताया है।

Next Story
epmty
epmty
Top