एस डी कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट के विद्यार्थियों ने किया जिले का नाम रोशन

मुजफ्फरनगर । आज एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीएससी (सी एस ) प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ।
जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले शुभम ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान शानु मलिक ने 75.8 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाले रूपल चौधरी ने 70.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बी०एस०सी० (सी०एस०) विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया।
कॉलेज प्राचार्य डाॅ संदीप मित्तल एवं विभागाध्यक्ष डॉ संजीव तायल ने तीनो छात्रों को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। प्राचार्य डाॅ संदीप मित्तल ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी०एस०सी० (सीएस) विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।
विभागाध्यक्ष डॉ संजीव तायल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज में छात्र/छात्राओं के लिये प्लेसमेंट के मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था है तथा बीएससी (सी०एस०) के अधिकतर छात्र/छात्रायें विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में कार्यरत है। जिनका प्लेसमेंन्ट कॉलेज के मार्गदर्शन एवं सहभागिता के माध्यम से हआ है तथा समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों की इंडस्ट्रियल विजिट करायी जाती है, जिससे छात्र/छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है व उन्हे अपने बारे में भविष्य के निर्णय लेने के लिये आसानी हो जाती है, इसके अलावा छात्र/छात्रायें अपने बीएससी (सीएस) के अन्तिम वर्ष में अलग-अलग कम्पनियों में ट्रेंनिग करते है, जिसकी व्यवस्था भी कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है।
इसी अवसर पर पाठ्यकम प्रभारी तरूण शर्मा ने कहा कि हमारे कॉलेज में छात्र/छात्राओं के लिये समय-समय पर सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है तथा ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से भी छात्र/छात्राओं को निरन्तर अध्ययन कराया जा रहा है।
डॉ आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बीएससी (सीएस) विभाग के वैभव वत्स, रोबिन गर्ग, चॉदना दीक्षित, प्रतीक गर्ग, नवनीत चौहान, मोहित गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, शशांक भारद्वाज व सतीश आदि शिक्षकगण व स्टॉफ ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।