छात्र कार्यकर्ताओ ने सपाइयों पर लाठीचार्ज के विरोध में किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

छात्र कार्यकर्ताओ ने सपाइयों पर लाठीचार्ज के विरोध में किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

मुज़फ़्फ़रनगरकोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद भी जेईई और नीट परीक्षा कराने के विरोध में आज फिर लखनऊ में सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किये जाने की खबर मुजफ्फरनगर पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। सपा छात्र नेता यूसुफ गौर व अन्य सपा नेताओं एंव कार्यकर्ताओ ने परीक्षा रोकने व लाठीचार्ज के विरोध में जिला मुख्याल पर प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सपा छात्र नेता यूसुफ गौर ने प्रदर्शन पश्चात ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी एग्जाम के नाम पर छात्रों के जीवन से खिलवाड़ नही होने देगी,योगी सरकार हर वर्ग का लाठी के दम पर दमन करने पर तुली है।




आज लखनऊ में सपा छात्र सभा कार्यकर्ताओ नेताओ पर लाठीचार्ज इसी तानाशाही का उदाहरण है।सपा छात्र कार्यकर्ताओ ने लाठीचार्च करने वाले पुलिस अधिकारियो पर मुकदमा दर्ज करने व कोरोना वायरस तथा अनेक जगह बाढ़ के हालात को देखते हुए JEE-NEET परीक्षा स्थगित करने की मांग की।

प्रदर्शन ज्ञापन में सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, संदीप पाल, हाजी शकील त्यागी, डॉ इसरार अलवी,विमल कर्णवाल,फरमान गौर,रिज़वान क़ुरैशी,शुजाअत राणा,रहमान शेख,दानिश सिद्दीकी,दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top