मामूली बात पर पथराव, वृद्धा समेत पांच घायल

मामूली बात पर पथराव, वृद्धा समेत पांच घायल

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र में मामूली से विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया। इस हमले में वृद्धा समेत पांच लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के अधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार मुजफ्फनगर की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मंडी मौहल्ला निवासी 10 वर्षीय अभय पुत्र मनोज मौहल्ले में ही स्थित आबिद की बैंड बाजे की दुकान के नीचे खड़ा हुआ था। बताया जाता है कि इसी दौरान अभय के सिर पर ऊपर से कोई चीज आकर गिरी, जिससे वह घायल हो गया। चोटिल अभय ने जब परिजनों से इस बारे में बताया, तो परिजन आबिद पक्ष के पास पहुंचे और आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर अभय के सिर पर कोई वस्तु फेंकी गई है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।


आरोप है कि कहासुनी के चलते आबिद पक्ष की ओर से पथराव कर दिया गया, जिसमें मनोज, उसका भाई यादेव उर्फ अर्जुन पाल, प्रमोद व उनकी मां बाला देवी घायल हो गई। पथराव होने से पूरे मौहल्ले में भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।

बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी एमएस गिल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। जब उनसे अभय के सिर पर गिरी वस्तु के बारे में पूछा गया, तो बताया कि प्रथम दृष्टया सिर पर डंडे की चोट का निशान है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।








Next Story
epmty
epmty
Top