SSP की पुलिस परिवारों के लिए सुविधाओं की पहल जारी

SSP की पुलिस परिवारों के लिए सुविधाओं की पहल जारी

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के सिलसिले को जारी रखते हुए पुलिस लाईन में निर्मित कराए गए फैमिली पार्क का आज भारी करतल ध्वनि के बीच उद्घाटन किया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवारजनों के लिए फैमिली पार्क का नव निर्माण कराया गया है। शुक्रवार को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण में आयोजित किये कार्यक्रम में फैमिली पार्क का उद्घाटन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चंद्रभान एवं प्रदीप कुमार के कर कमलों द्वारा कराया गया।


स्वास्थय की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवारजनों की सुविधाओं के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में निर्मित कराए गए फैमिली पार्क में बच्चों एवं महिलाओं के घूमने के लिए ट्रैक का निर्माण कराया गया है। थकान होने या ताजी हवा के लिये पार्क में बैठने के लिए जगह-जगह पत्थर की बेंच भी स्थापित कराई गई है। पार्क के बीच में एक हट यानी झोपड़ी बनवाई गई है, जिसमें पत्थर की मेज एवं कुर्सियों का विधिवत निर्माण कराया गया है। पुलिस परिवारों के लिए निर्मित कराए गए फैमिली पर पार्क की विशेषता यह है कि इसके भीतर हर्बल नर्सरी भी स्थापित की गई है। जिसमें लेमन ग्रास, तेजपत्ता, कढी पत्ता, इलायची और एलोवेरा आदि औषधीय पौधे लगाए गए हैं। निश्चित ंही हर्बल नर्सरी का पुलिस परिवारों को अगले दिनों में भारी लाभ पहुंचेगा। इस मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा उनके परिवारजन मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top