CM के आदेशों के बाद SSP ने किए 2 इंस्पेक्टरों के तबादले

CM के आदेशों के बाद SSP ने किए 2 इंस्पेक्टरों के तबादले

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इंस्पेक्टर एवं सीओ के तबादले के अधिकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को दे दिए जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पहली कार्यवाही करते हुए 2 इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक अभी तक अपराध शाखा में तैनात रहे इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को थाना फुगाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। थाना फुगाना के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर यशवीर सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक नियुक्त किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शुक्रवार को ही राज्य के सभी जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को अपने जनपद के भीतर इंस्पेक्टर एवं सीओ के तबादले के अधिकार दिए गए हैं। इस बाबत मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के चार पुलिस कमिश्नरेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि जनपद का कप्तान अपने विवेक से थाना अध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी की नियुक्ति और तबादला करें। यदि इनके तबादले और नियुक्ति में हाई लेवल पर कोई सिफारिश आती है तो उसे किसी भी हालत में ना माना जाए। दबाव कोई दबाव बनाए तो इस बाबत शिकायत करें।



Next Story
epmty
epmty
Top