स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सपाईयों ने युवाओं से किया संवाद

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सपाईयों ने युवाओं से किया संवाद

मुजफ्फरनगर। युवाओं के आदर्श और प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जिला व महानगर समाजवादी पार्टी व युवजन सभा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर युवा घेरा कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं के साथ संवाद स्थापित कर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी देकर उनसे सपा से जुडने का आह्वान किया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर समाजवादी युवजन सभा व समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं व पदाधिकारियों ने पूरे जनपद में दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों युवाओं व किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार के प्रति गहरा रोष जाहिर करते हुए छात्रों, युवाओं, नौजवानों व किसानों से निरंकुश सरकार को हटाने की अपील की।


सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली, पूर्व सपा एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, सपा नेता बॉबी त्यागी, युवा सपा नेता डॉ इसरार अल्वी ,सपा छात्र नेता युसूफ गौर, शिवम त्यागी, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, युवा सपा नेता अरशद मलिक, शमी खान आदि नेताओं ने डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर, एसडी मैनेजमेंट मुजफ्फरनगर, श्री राम कॉलेज, गौशाला रोड मुजफ्फरनगर, ग्राम मेघाखेड़ी, ग्राम रहकडा, ग्राम नंगला राई, ग्राम अंती, ग्राम बोपाड़ा, ग्राम खुजेडा, मखियाली, शेखपुरा, ढांसरी, भूम्मा, भोकरहेड़ी, डीएवी कॉलेज बुढ़ाना, गांव जौली, ग्राम फिरोजपुर, सिद्धार्थ कॉलेज रोहाना, बच्चन सिंह कॉलोनी, पुरकाजी आदि स्थानों पर आयोजित समाजवादी युवा घेरा कार्यक्रम में छात्रों व युवाओं के बीच पहुंच कर उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं के हितों के लिए संघर्ष करते हुए पूरी दुनिया को त्याग और संघर्ष का संदेश दिया। इसी के चलते स्वामी विवेकानंद को युवाओं का सबसे बड़ा आदर्श माना जाता है और आज के दिन उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

वक्ताओं ने छात्रों और नौजवानों के बीच चर्चा में भाजपा सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी से वंचित करने, शिक्षा के व्यवसायीकरण, छात्र संघ चुनाव पर रोक, महंगी शिक्षा, छात्रों की आवाज उठाने पर उनको फर्जी मुकदमों में नामजद कर दमन करने की निंदा करते हुए युवाओं छात्रों से जन विरोधी सरकार को उखाड़ने का आह्वान किया। युवा घेरा कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेश गूर्जर प्रमुख, विधानसभा अध्यक्ष चरथावल नौशाद अली, युवा सपा नेता संदीप धनगर, पूर्व जिला अध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक, युवजन सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी हारून अली, सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा, डॉक्टर नूर हसन सलमानी, पंडित सत्यदेव शर्मा, राहुल वर्मा, सतीश गुर्जर, इरशाद जाट, तनु कुरैशी, सत्यवीर त्यागी, हिमांशु शर्मा, वीरेंद्र कुमार मोनू, हैदर, शाहरुख, गुड्डू, अबरार अहमद, राव इरशाद चैहान, विनीत जैन, मौहम्मद रमीज, अर्जुन कश्यप, नियाज हैदर, अविनाश जयंत, बबलू चैधरी, साहिल राणा, बाबर सैयद, उमरेज कुरैशी, राजीव बाल्मीकि, आलम त्यागी ,गौरव त्यागी, भानु त्यागी, विनय ऊपरवाल सहित अनेक सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top