गांवों में छुपी पडी है खेल प्रतिभाएं

गांवों में छुपी पडी है खेल प्रतिभाएं

मुजफ्फरनगर। जौली रोड स्थित ग्राम बिलासपुर में छात्रों को हमेशा से ही खेलों के माध्यम से उत्साहवर्धन मिलता रहा है। अब गांव में हो रही डे-नाईट शूटिंग प्रतियोगिता में खिलाडी अपने अदभुत शाॅटों का नजारा पेश करते हुए खेल प्रेमियों की प्रशंसा बटौरेगें।

बृहस्पतिवार को सदर ब्लाक क्षेत्र के गांव बिलासपुर में डे-नाईट शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज वर्तमान जिला पंचायत सदस्य पुष्पांकर पाल व बिलासपुर के निवर्तमान ग्राम प्रधान नरेंद्र पाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी सहारनपुर मंडल व प्रभारी मीरापुर विधानसभा बसपा पुष्पांकर पाल ने 7100 सौ रुपये तो नरेंद्र पाल प्रधान ने 5100 रुपये देकर खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह बढ़ाया।


बिलासपुर गांव में लंबे समय बाद खेल का आयोजन होने से जहां गाँव व आसपास के खेल प्रेमी लोगों ने खेल देखने का मजा लिया तो वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी का आनंद अलग ही अंदाज में प्रदर्शित हो रहा था। रैफरी की भूमिका कौशर मियां, अधिवक्ता ऊरूज ने अदा की। इस मौके पर आयोजकों में शामिल मास्टर राजपाल सिंह ने बताया कि डे- नाईट मुकाबले का निर्णय आज ही होगा और प्रथम स्थान विजेता टीम को 7100 सौ रुपये और द्वितीय स्थान विजेता टीम को 3100 रुपये नगद पुरुष्कार से सम्मानित किया जाएगा।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पांकर पाल के अलावा नरेंद्र पाल प्रधान,पूर्व प्रधान बृजेश पाल,मास्टर राजपाल सिंह,यशपाल राणा,रमेश पाल,मास्टर जगदीश पाल आदि मौजूद रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top