गार्ड की बंदूक से चली गोली-महिला समेत कई घायल-मची अफरा तफरी

गार्ड की बंदूक से चली गोली-महिला समेत कई घायल-मची अफरा तफरी

मुजफ्फरनगर। शहर के बीचोबीच घनी आबादी के बीच स्थित बैंक के भीतर सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। जिससे बैंक में अफरा-तफरी मच गई। बंदूक से चली गोलियों से निकले छर्रो की चपेट में आकर एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के परिजनों ने बैंक के बाहर हंगामा करते हुए गार्ड के ऊपर जानबूझकर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।




बुधवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बालाजी चौक स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। बैंक के उपभोक्ता नगदी निकालने और जमा करने के सिलसिले में आए हुए थे। इसी दौरान बैंक की सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से अचानक चल गोली चल गई। बैंक के भीतर गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। उधर बाहर की तरफ जब लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो उन्हें बैंक के भीतर बदमाशों द्वारा लूटपाट करने का अंदेशा हो गया। जिसके चलते बैंक के बाहर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। गार्ड की बंदूक से चली गोलियों से निकले छर्रो की चपेट में आकर बैंक में किसी काम से आई महिला समेत कई लोग घायल हो गए। बैंक में गोली चलने की जानकारी पाते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करने के बाद महिला समेत घायल हुए अन्य सभी लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया। उधर घायलों के परिजनों को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने बैंक के बाहर पहुंचकर जोरदार हंगामा किया और बैंक के गार्ड पर जानबूझकर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेने के साथ ही उसकी बंदूक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस गार्ड से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top