लॉकडाउन में खोल रहे थे दुकान- अब कर रहे हैं हवालात की सैर

लॉकडाउन में खोल रहे थे दुकान- अब कर रहे हैं हवालात की सैर

मुजफ्फरनगर। जनपदभर में तेजी के साथ चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में रिकॉर्ड तोड़ मरीज मिलने का भी लोगों पर असर नहीं पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लाॅकडाउन की पाबंदियां तोड़कर लोग दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान बेच रहे हैं। शहर में लॉकडाउन के बावजूद खुली दुकानों का वीडियो वायरल होने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान खोलकर बिक्री कर रहे दुकानदारों को पकड़कर हवालात की सैर करवाई।

दरअसल राज्य के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लोगों के पॉजिटिव होने के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए सरकार की ओर से आगामी 10 मई की सवेरे 7.00 बजे तक आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। लगाई गई पाबंदियों की वजह से लोगों को रोजमर्रा के सामान की किल्लत न झेलनी पड़े, इसके लिए समय निर्धारण करते हुए किरयाना और कृषि बीज आदि चुनिंदा कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन लगाई गई पाबंदियों के बावजूद जो दुकानदार अपनी दुकानें खोलने के पात्र नहीं है, वह भी अपनी दुकानें खोलकर लॉकडाउन के बावजूद ग्राहकों को सामान की बिक्री कर रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर लॉकडाउन में खुली कपड़े की दुकान का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी जब शहर कोतवाल योगेश शर्मा को मिली तो वह तुरंत ही पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और दुकानें खोलकर बिक्री कर रहे दुकानदारों की धरपकड़ करते हुए लाॅकडाउन के नियम तोड़ने के आरोप में चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हें हवालात की सैर कराई। शहर कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही से पाबंदियों के बावजूद दुकानें खोलकर बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया और थोड़ी ही देर में बाजार में सन्नाटा पसर गया।

Next Story
epmty
epmty
Top