ककरौली का शहनवाज मामला-शिव चौक पर क्रांतिसेना का धरना शुरू

ककरौली का शहनवाज मामला-शिव चौक पर क्रांतिसेना का धरना शुरू

मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना द्वारा ककरौली के शहनवाज के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज शिव चौक पर धरना शुरू किया गया। धरने पर क्रांति सेना नेताओं ने कहा कि क्रांति सेना द्वारा लंबे समय से ककरौली के गोहत्यारे शहनवाज के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है। लेकिन प्रशासन और पुलिस इस मामले को लेकर कोई कार्यवाही नही रहा है।

सोमवार को पूर्व घोषणा के मुताबिक क्रांतिसेना का शहर के शिव चौक पर जनपद के गांव ककरौली निवासी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए गोहत्या के आरोपी शहनवाज की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना आरंभ कर दिया गया है। धरने पर क्रांति सेना नेताओं ने कहा कि क्रांति सेना द्वारा लंबे समय से ककरौली के गोहत्यारे शहनवाज के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसमें जिलाधिकारी, ऐडीजी मेरठ, मंडलायुक्त सहारनपुर को भी संगठल की तरफ से ज्ञापन दिया गया है। परंतु इसके बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई है। इसलिये क्रांति सेना द्वारा शिव चैक पर अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा की गई थी।

आज धरना शुरू होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व सीओ सिटी कुलदीप सिंह को धरना स्थल पर भेजा गया। यहाँ आकर इन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि शहनवाज के खिलाफ पूर्व में ही गैंगस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है व उसके अन्य क्रियाकलापाों की जांच शुरू कर दी गई है। जिसकी मोनिटरिंग स्वयं एसएसपी द्वारा की जा रही है और जो भी आरोप उस पर सही पाए जाएंगे। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी । इसके बाद प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही जांच पूरी न की गई या दोबारा से इस मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की गई तो क्रांति सेना चुप नही बैठेगी व और तेज आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद आज के धरने का समापन कर दिया गया। धरने पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ,मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ,शरद कपूर, अनुज चौधरी, देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप, अवनीश चौहान, गौरव गर्ग, आलोक अग्रवाल ,अखिलेश पुरी, जॉनी पंडित,बसंत कश्यप, प्रदीप कोरी, उज्जवल पंडित, बाबूराम कश्यप ,अमित कश्यप, रविंद्र सैनी, रविंद्र बिहारी, दीपक धीमान, विनीत शर्मा ,आशु धीमान ,अंशुल चौधरी, जॉनी कश्यप ,मोनू सैनी, हेम कुमार कश्यप ,करण पाल, संजय खेड़ा, सौरव रॉय, ब्रह्मपाल ,अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे!

Next Story
epmty
epmty
Top