SDM ने 6 कोल्हूओं को किया सीज- कोल्हू संचालकों में मची खलबली

मुजफ्फरनगर। एसडीएम जानसठ अजय अम्बष्ठ ने बढ़ते प्रदूषण को रोकथाम के लिये प्रदूषण विभाग की टीम के साथ गांव खेड़ीफिरोजाबाद का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाॅलीथिन जलाने वाले 6 कोल्हूओं को सीज कर दिया और इसके साथ ही कोल्हूओं पर जुर्माना भी लगाया है।
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने कहा कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गांव खेडी फिरोजाबाद में लगातार कोल्हूओं में पोलोथिन, रबड आदि का जलाने में प्रयोग किया जा रहा है। इसको देखते हुए जानसठ एसडीएम अजय अम्बष्ट के साथ प्रदूषण विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ही गांव में 6 कोल्हूओं पर पोलोथिन और रबड़ जलाई जा रही थी। उन्होंने पाॅलिथिन व रबड़ जलाने वाले 6 कोल्हूओं को सीज कर दिया है और इसके साथ ही कोल्हुओ पर एक-एक लाख रूपये का लगाया है। 5 लोगों को धारा 135 में कार्रवाई के तहत पकड़ा गया है। विभाग की इस कार्रवाई से कोल्हु संचालकों में हड़कंप मंच गया।