बोला दलित व गुर्जर समाज-नियाज से बेहतर नहीं है कोई प्रत्याशी

बोला दलित व गुर्जर समाज-नियाज से बेहतर नहीं है कोई प्रत्याशी

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे वार्ड 41 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे मौहम्मद नियाज की भाभी जरीन की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है। दलित एवं गुर्जर समाज ने बैठक करने के बाद कहा कि मौहम्मद नियाज मखियाली से बेहतर जिला पंचायत चुनाव में कोई अन्य प्रत्याशी नहीं है।


जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन शनिवार को अपनी भाभी जरीन को वार्ड 41 से जिला पंचायत के सदस्य पद का चुनाव लडवा रहे मौहम्मद नियाज मखियाली ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। वार्ड 41 में दलित व गुर्जर समाज की आयोजित की गई बैठक में दोनों समाज ने अपना समर्थन मौहम्मद नियाज की भाभी जरीन को देते हुए कहा कि मौहम्मद नियाज मखियाली से बेहतर जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहा कोई अन्य प्रत्याशी नहीं है। मीटिंग के बाद मौहम्मद नियाज मखियाली को फूल मालाये पहनाकर उनकी भाभी जरीन को दलित एवं गुर्जर समाज ने झोपड़ी के निशान को अपना प्यार और आशीर्वाद देते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। वार्ड 41 के लगभग सभी गांवों के दलित,पिछड़े व अल्पसंख्यकों ने कहा कि जीतते हुए प्रत्याशी को चुनना ही समझदारी है। जिसको जनता ने चुनाव से पहले ही भरपूर आशीर्वाद दे दिया हो, ऐसे प्रत्याशी नियाज मखियाली हैं।

वार्ड 41 में प्रथम बार ऐसा हो रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर किसी केंडिडेट को जनता पसन्द कर रही है। जनता खुद आगे बढ़कर नियाज मखियाली का प्रचार प्रसार करने का काम कर रही है।

एक मत होकर सर्व समाज के जिम्मेदार लोगों ने अधिकतर गांवो में अपना समर्थन झोपड़ी के निशान पर मौ.नियाज को दे दिया है।

गौरतलब है कि जिला पंचायत के वार्ड 41 में लगभग हर वर्ग का समर्थन मौ. नियाज मखियाली की भाभी जरीन को मिल चुका है, सभी वर्गों के लोगों का कहना है कि इस बार जरीन भाभी नियाज को जनता ने चुनकर जिला पंचायत में भेजने का बड़ी समझदारी का फैसला किया है। मतदान तो अब बस औपचारिकता मात्र रह गयी है। मौ. नियाज मखियाली पूरी जिला पंचायत के सभी वार्डों में सबसे भारी मतों से जीतकर पंचायत में पहुंचने वाले प्रत्याशी होंगे ।

ऐसे प्रत्याशी वार्ड 41 को पहली बार मिले हैं जिन्हें सभी धर्म और वर्गों में पसंद किया जा रहा है, जो लगभग 16 साल से लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करने का काम कर रहे हैं। वार्ड 41 का ऐसा कोई भी गांव नहीं बचा होगा जहां पर नियाज मखियाली ने गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद और विकास कार्यों के लिए काम ना किया हो। मौ. नियाज मखियाली चुनाव लड़ने से पहले से ही वर्षों से वार्ड 41 में सक्रिय रहकर गरीबों की लड़ाई लड़ने तथा विकास कार्यों को कराने में अग्रिम भूमिका निभाते रहे हैं। चुनाव लड़ने से पहले ही वार्ड 41 में सड़कें बनवाने और शिक्षा के क्षेत्र व गरीबों के राशन आदि के मामलों तथा हर एक प्रकार से वार्ड 41 के लोगों की खूब सेवा की है। मौ. नियाज मखियाली ने कहा कि जिला पंचायत में पहुंचकर वह जनता की सेवा में हर प्रकार की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। चुनाव जीतकर जनता की आवाज को जिला पंचायत से लेकर लखनऊ तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ेंगे, और जनता के हर मुद्दे पर हर स्तर तक की लड़ाई लड़ने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।













Next Story
epmty
epmty
Top