बोले CMO- कोरोना की रोकथाम में निजी चिकित्सक करें सहयोग

बोले CMO- कोरोना की रोकथाम में निजी चिकित्सक करें सहयोग

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके अग्रवाल ने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले के चिकित्सक कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।

सोमवार को जिला चिकित्सालय स्थित अपने कार्यालय में निजी चिकित्सकों के साथ बैठक का आयोजन कर सीएमओ ने जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने पर गहनता के साथ मंथन किया। बैठक में शामिल हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने सीएमओ के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम की रणनीति बनाइर्। इस दौरान सीएमओ डॉ एसके अग्रवाल ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।


इससे पहले स्थिति हाथ से निकले, उसे रोकने को निजी चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी निजी चिकित्सक अपने क्लीनिक पर आने वाले कोरोना संक्रमित लोगों की प्रशासन को जानकारी दें ताकि संबंधित पीड़ित मरीज को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सकों के साथ मिलकर हम कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों को रोकने पर कामयाबी प्राप्त कर लेंगे।


उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग की सजगता से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच किए गए उपचार से कोरोना से प्रभावित लोग तेजी के साथ ठीक भी हो रहे हैं। इस मौके पर डॉ गीतांजलि समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top