तबस्सुम हसन व नाहिद हसन पर गैंगेस्टर कार्यवाही लोकतन्त्र से खिलवाड़-साजिद हसन
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे सपा नेता साजिद हसन ने वरिष्ठतम सपा नेता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन व कैराना के सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन एवं उनके समर्थकों पर की गई गैंगेस्टर की कार्यवाही को देश के लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए इसे विपक्षी नेताओं के विरुद्ध सरकार की निरंकुश व बदले की कार्यवाही बताते हुए कड़ी निंदा की है।
सपा नेता साजिद हसन ने कहा कि सरकार व प्रशासन उस लोकप्रिय राजनैतिक घराने पर गैंगेस्टर रिपोर्ट लगा रही है जिस परिवार के चौधरी मनव्वर हसन ने हिंदू मुस्लिमों में लोकप्रियता के बूते सबसे कम उम्र में हिंदुस्तान के चारों सदन का प्रतिनिधित्व करके गिनीज बुक में नाम दर्ज करते हुए हिंदुस्तान का नाम भी ऊंचा किया था। साजिद हसन ने कहा कि भाजपा सरकार में सरकारी मशीनरी का भ्रष्टाचार, भेदभाव, आम जनता का उत्पीड़न चरम पर है। नाहिद हसन जैसे चन्द निडर नेता सरकार की उत्पीडन की कार्यवाही पर अगर आवाज उठाते हैं तो उनके विरुद्ध बदले की भावना से फर्जी मुकदमें दर्ज करके राजनीतिक नेताओ पर भी गैंगेस्टर जैसी आपराधिक कार्यवाही की जा रही है, जो भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये को साबित करता है।
सपा नेता साजिद हसन ने कहा कि राजनीतिक विद्वेष में सरकार लोकप्रिय पूर्व महिला सांसद तबस्सुम हसन के महिला सम्मान तक को भूल बैठी है, पूर्व महिला सांसद तबस्सुम हसन पर भी गैंगेस्टर की कार्यवाही करके सरकार ने तमाम मर्यादाओं को तिलांजलि दे दी है। उन्होंने कहा कि इस भेदभाव, उत्पीड़न की कार्यवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस मुद्दे पर जनता में लगातार मीटिंग कर भेदभावपूर्ण बदले की कार्यवाही का आंदोलन के जरिये सख्त विरोध किया जाएगा।