रालोद ने भी चली चाल- BJP को दी कड़ी चुनौती

रालोद ने भी चली चाल- BJP को दी कड़ी चुनौती

मुजफ्फरनगर। भाजपा, रालोद, सपा, बसपा और आसपा जैसे धुरंदर और खाटी राजनैतिक दलों को हराकर पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को पाले में खीचकर अपने दल में शामिल करने की खींचतान में रालोद ने मोमिन जौला को पार्टी की सदस्यता दिलाकर अपने संख्या बल में बढ़ोतरी कर ली है। जिसके चलते रालोद अब अच्छी खासी संख्या के साथ संयुक्त विपक्ष में मजबूती के साथ खड़ा हो गया है।

रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित किए गए सादे समारोह में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर जीत हासिल करने वाले पुराने चरण सिंह वादी मोमिल जौला ने जिला अध्यक्ष चैधरी अजीत सिंह व अन्य रालोद नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया। जनपद में आज तेजी से घटे दो घटनाकर्मों से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की राजनीति अचानक से भारी गरमाहट पकड़ते हुए अपने चरम पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि लगभग दो-तीन दिन पूर्व ही रालोद ने दो निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी में शामिल करते हुए अपने कुनबे में बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद आनन-फानन में बीते दिन पहली बार चुनाव में उतरी आजाद समाज पार्टी ने अपनी ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करते हुए तहसीन बानों को अपना प्रत्याशी बनाया था। अब जिस तरह से रालोद के कुनबे में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है तो संख्या बल के लिहाज से रालोद का जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी में दावा और अधिक मजबूत हो जाएगा। उम्मीद इस बात की लगाई जा रही है कि अगले कुछ दिनों के भीतर 5 जुलाई से पूर्व रालोद अपने संख्या बल में अच्छी खासी बढ़ोतरी करते हुए भाजपा के सामने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपने उम्मीदवार को उतारकर पहले की तरह जिला पंचायत में अपना दबदबा कायम रखने में कामयाब हो जाएगा। इस अवसर पर रालोद में शामिल हुये जिला पंचायत सदस्य मोमिल जौला का स्वागत करने वालो में जिलाध्यक्ष अजित राठी, जिला पंचायत सदस्य गज्जू पठान, सुधीर भारतीय, विदित मलिक, जगपाल मलिक, ओमकार बालियान, काजी फैज, मारूफ राणा आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top