क्रांतिकारी न रुके थे, न रूकेंगेः गौरव जैन

मुजफ्फरनगर। समाजवादी युवजन सभा द्वारा निकाली जा रही किसान यात्रा को नगर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस दौरान पुलिस और युवजन सभा के पदाधिकारियों के बीच झड़पे हुई और तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में बेरिकेटिंग पार करते हुए सपाई व किसान महावीर चौक पर आयोजित रैली में पहुंचे। इस दौरान गौरव जैन ने कहा कि क्रांतिकारियों के कदमों को कोई नहीं रोक सकता। क्रांतिकारी न तो कभी रुके थे और न ही कभी रूकेंगे।
गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आज प्रातः 10 बजे तय कार्यक्रम के तहत गौरव जैन, नियाज हैदर, शमी खान, मोनू खेड़ी, जावेद, अमानत आदि के नेतृत्व में विशाल ट्रैक्टर रैली सदर विधानसभा के गांवों से निकाली गई। इस रैली को नगर में महावीर चौक पर पहुंचना था और जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में किसान रैली में शामिल होना था।
उक्त ट्रैक्टर रैली जब नगर में प्रवेश करने लगी, तो पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रैली को रोक लिया। सपा नेताओं ने शांतिपूर्वक रैली निकालने की बात कही, तो भी पुलिस ने उन्हें नगर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी। इस पर गौरव जैन की पुलिस के साथ तीखी झड़प भी हुई। बाद में सपा नेताओं ने किसी तरह से बेरिकेटिंग को पार करते हुए नगर में प्रवेश किया और विभिन्न रास्तों से होते हुए महावीर चौक पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए।

रैली के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये किसानों को संबोधित करते हुए गौरव जैन ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खड़े किये गये अवरोध हमारी रैली को नहीं रोक सकते हैं। उन्होंने रैली के नगर में प्रवेश न किये जाने की कार्रवाही की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के कार्यकाल में तिरंगे झंडे लेकर चलने पर पाबंदी थी, आज फिर भाजपा सरकार में तिरंगे झंडे वालों को रोका जा रहा है। क्रांतिकारी न तब रूके थे और न अब रूकेंगे। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी भाजपा सरकार की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं।

नियाज हैदर ने कहा कि सपा भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्ध है। कितना भी संघर्ष करना पड़े, समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में डटी रहेगी। शमी खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की पार्टी है, वह किसानों की लड़ाई लड़ती रहेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौ. नियाज, जावेद अली, इसरार जैदी, अनवार वकील, शाहनवाज अली, गुलनावज अली, राजू प्रधान, अय्यूब अंसारी, नुसरत, रमजान अंसारी, शहजाद, कलीम चौधरी, मोनू चौधरी, विजय कश्यप, अमित, संजय, तहसीन चौधरी आदि मौजूद रहे।