50 घंटे में किया लूट का खुलासा

50 घंटे में किया लूट का खुलासा

मुजफ्फरनगर। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान की पत्नी के साथ हुई लूट का पुलिस ने 50 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लुटेरे को अरेस्ट करते हुए लूटा गया सामान व असलहा भी बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता से बदमाशों ने साकेत काॅलोनी में पर्स व मोबाइल लूट लिया था। सिविल लाईन पुलिस तभी से लूट की घटना का खुलासा करने के लिए तत्पर थी। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में सिविल लाईन थाना पुलिस ने मात्र 50 घंटों के भीतर उक्त लूट कांड का खुलासा कर दिया।


सिविल लाईन थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सुभाष चौहान की पत्नी से लूट करने वाले लुटेरे को घायल कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनस पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मल्हूपुरा थाना सिविल लाईन बताये। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 मोबाइल बरामद किये हैं। उनमें से एक मोबाइल सुभाष चौहान की धर्मपत्नी का है, जो दो दिन पूर्व लूटा गया था। आरोपी ने बताया कि वह ऑटो रिक्शा में बैठी महिलाओं का पीछा करते थे। जब महिला ऑटो रिक्शा से उतरकर चलती थी, तो आरोपी स्कूटी पर सवार होकर पीछे से आते थे और महिला से पर्स व मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी पर लूट व अन्य अपराधों के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

लूट का खुलासा होने पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने उन सभी साथियों का धन्यवाद अदा किया, जिन्होंने उनका सहयोग किया। उन्होंने व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी होने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल स्वयं उनके घर पर पहुंचे और पुलिस को निर्देशित किया कि शीघ्र से शीघ्र मामले का पटाक्षेप करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया जाये।

Next Story
epmty
epmty
Top