देश की नही विश्व की योद्धा रही है वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई- अंजू
मुजफ्फरनगर। देश के महापुरूषों को सम्मान देने में लगी पालिका की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने भारी करतल ध्वनि के बीच नारियल फोडकर झांसी रानी पार्क के सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि महापुरूष राष्ट्र और समाज की धरोहर है। उन्हें सम्मान देना हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य है।
बुधवार को पालिका की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के साथ शहर के कोर्ट रोड स्थित झांसी रानी पार्क के सौंदर्यकरण कार्यो का भारी करतल ध्वनि के बीच नारियल फोडकर शिलान्यास किया। चेयरपर्सन और अधिशासी अधिकारी ने मौके पर मौजूद संबंधित ठेकेदार को समय से मानक अनुरूप सौंदर्यकरण कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने ठेकेदार को सजग करते हुए कहा कि समय समय पर हम कार्य का निरीक्षण करने के लिए आते रहेगें। सौंदर्यकरण कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
उधर झांसी रानी पार्क के सौंदर्यकरण की जानकारी जैसे ही आसपास के दुकानदारों को मिली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर चेयरपर्सन के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि अमर वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई हमारे देश की नहीं बल्कि दुनिया की बहुत बड़ी योद्धा रही हैं। इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है। हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि ऐसी शूरवीर वीरांगना की मूर्ति का हम लोगों को सौंदर्यीकरण कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, सभासद पति मुनीश कुमार, नरेश खटीक, जेई कपिल कुमार, चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, इंस्पेक्टर संजय पुंडीर, कार्यालय अधीक्षक पूरनचंद पाल, अशोक धींगरा, तनवीर आलम, वरिष्ठ व्यापारी नेता गोपीचंद, सरदार अमरजीत सिंह सिडाना, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू व पालिका से संबंधित कर्मचारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।