"प्रधानमंत्री आवास योजना" का लाभ बिना भेदभाव के सभी वर्गों को मिल रहा है : रोहित जैन
मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के नेता एवम् समाजसेवी रोहित जैन का आज सदर बाजार में पत्थर पर नेम प्लेट बनवाने के लिए नेम प्लेट के कारीगर के पास जाना हुआ, उन्होंने देखा कि कारीगर अपने कार्य मे व्यस्त है।
अब सुनिए भाजपा नेता रोहित जैन की जबानी मैंने अपनी नेेमप्लेट की बात की तो मेरी नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री आवास योजना,सबके लिए आवास लिखे पत्थरो पर पड़ी। इतनी ही देर में कई ऐसे व्यक्ति भी आये जो आकर बोले कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पत्थर बनवाना है। तो ये कारीगर बोला बना दूंगा पर समय लगेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना का काम बहुत है,आपको देर से दे पाऊंगा।
मैंने पत्थरो पर नजर डाली तो इस बात की खुशी हुई कि जो वर्ग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते है अपने ही सीधे साधे लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काते है विरोध कराते है। सरकार पर भेद भाव के आरोप लगाते है, लेकिन केंद्र सरकार अपनी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों को दे रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबका साथ सबका विकास एवम सबके लिए आवास योजना वो बिना किसी भेद भाव के चल रहा है। मैंने सभी पत्थरो को बहुत अच्छे से आगे पीछे करके चैक किया जिसमें मुस्लिम समाज ही सबसे ज्यादा लाभार्थी थे।
मेरे कहने का मकसद हिन्दू या मुस्लिम से नही, मेरे लिखने का मकसद है कि सरकार की नजरों में देश का हर वर्ग समान है। सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ समान रूप से मिल रहा है,चाहे वो किसी भी धर्म या जाति से हो। कुछ स्वार्थी राजनीतिक लोग सरकार का कितना भी विरोध करे या करवाये, लेकिन सरकार को देश के नागरिकों के लिए जो करना है वो बिना किसी भेदभाव के कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी के जुझारू वरिष्ठ नेताओं केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान एवम राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल , राज्यमंत्री विजय कश्यप , विधायक उमेश मलिक , विधायक प्रमोद ऊंटवाल , विधायक विक्रम सैनी जिनके प्रयास से सभी को बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।और उनके लिए भी सोचने का विषय है जो सरकार की सभी योजनाओं का लाभ भी ले रहे है और विरोध भी करते है करवाते भी है।