मुजफ्फरनगर में आलू-प्याज महंगे बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही- DM

मुजफ्फरनगर में आलू-प्याज महंगे बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही- DM

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि कल से मुजफ्फरनगर में आलू, प्याज और टमाटर सस्ते बिकवायें जायेंगे, जिनके लिये कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट नम्बर व गेट नम्बर चार पर बिक्री काउटर बनाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनसामान्य को प्याज 35 रूपये किलो, टमाटर 35 रूपये प्रति किलो व आलू 3० रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जायेगा।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने आलू, प्याज व टमाटर के बढते दामों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से शनिवार से सस्ता आलू, प्याज, टमाटर की बिक्री कराने की व्यवस्था कराई है। जिलाधिकारी ने यह भी चेतावनी दी कि थोक विक्रेता या फुटकर विक्रेता के यहां निर्धारित सीमा से अधिक प्याज का भण्डारण पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि जनपद में थोक एवं फुटकर विक्रेता के यहां प्याज की भण्डारण सीमा की नियमित जांच के लिए प्रवर्तन टीम गठित की गई है, जिसमें नगरक्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी-पूर्ति निरीक्षक, मंडी सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, तहसील सदर में उपजिलाधिकारी सदर, सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक-विपणन निरीक्षक, सम्बन्धित मण्डी सचिव, तहसील बुढाना में उपजिलाधिकारी बुढाना, सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक-विपणन निरीक्षक, सम्बन्धित मण्डी सचिव, तहसील जानसठ में उपजिलाधिकारी जानसठ, सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक विपणन निरीक्षक, सम्बन्धित मण्डी सचिव, तहसील खतौली में उपजिलाधिकारी खतौली, सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक-विपणन निरीक्षक, सम्बन्धित मण्डी सचिव। उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी भी सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के सहयोग से पूरे जनपद में प्याज के भण्डार की जांच करेंगे, जिससे प्याज के अनाधिकृत भण्डारण पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई जा सके एवं आम जनता को प्याज सुलभता से उपलब्ध कराया जा सके।

इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं सभी उपजिलाधिकारी तत्काल प्याज के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं की बैठक बुलाकर उनको इस सम्बन्ध में अवगत करायेंगे एवं इसकी नियमित समीक्षा करते रहेंगे। जिलाधिकारी ने जनपद में प्याज, टमाटर व आलू की बढ़ती कीमतों एवं जमाखोरी व मुनाफाखोरी को रोकने के लिये सचिव, कृृृषि उत्पादनमण्डी समिति से समन्वय स्थापित करते हुए कृृषि उत्पादन मण्डी समिति कूकडा के गेटनम्बर 1 व गेट नम्बर 4 बाबूराम गेट पर बनाये गये बिक्री काउन्टर से जनहित में शनिवार से जनसामान्य को प्याज 35 रूपये प्रतिकलो, टमाटर 35 रूपये प्रतिकिलो व आलू रूपये 3० रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध करायी जायेगी, कोई भी आमनागरिक यहॉ से इस दर पर प्याज, टमाटर व आलू प्राप्त कर सकता है। साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद की तहसीलों में स्थित अन्य सभी मण्डियों में भी इसी प्रकार सस्ते दर पर प्याज, आलू एवं टमाटर के काउन्टर खोलनें की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त पर कुछ चिन्हित किये गये उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से भी सस्ते दर पर प्याज की बिक्री सुनिश्चित करायी जायेगी, जिससे आम जनता को सस्ते दर पर प्याज, टमाटर व आलू प्राप्त हो सके।

Next Story
epmty
epmty
Top