मुठभेड़ में बदमाश को घायल कर पुलिस ने दबोचा
मुजफ्फरनगर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही जनपद पुलिस लगातार बदमाशों पर भारी पड़ रही है। किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बाईक पर सवार होकर जा रहे दर्जनों मुकदमों से सुसज्जित बदमाश को मीरापुर पुलिस ने गंगनहर पटरी पर हुई मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाईक बरामद हुई है।
एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा-निर्देशन में जनपद की थाना मीरापुर पुलिस बृहस्पतिवार को क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंगनहर पटरी पर गश्त कर रही थी। कुतुबपुर झाल पर संभलहेड़ा की ओर से गंगनहर पटरी पर एक बाईक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पूछताछ और चेकिंग के इरादे से पुलिस ने बाईक सवार को हाथ देकर रुकने का इशारा किया। लेकिन बाईक चला रहे बदमाश ने ब्रेक लगाने के बजाय बाईक की रफ्तार तेज कर दी और पुलिस पर फायरिंग करता हुआ मौके से भाग निकला। पुलिस ने स्वयं का बचाव करते हुए बदमाश का पीछा कर जवाबी फायरिंग में उसे घायल करते हुए दबोच लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश थाना भोपा क्षेत्र के गांव भोकरहेड़ी निवासी सोनू पुत्र राजवीर बताया जा रहा है, जो मौजूदा समय में मेरठ जनपद के थाना परतापुर क्षेत्र के रिठानी में रह रहा है। बदमाश के कब्जे से पुलिस को एक 315 बोर का तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस के अलावा एक काले रंग की हीरो होंडा बाईक व सैमसंग का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाश पर चोरी, लूट, शस्त्र अधिनियम व गैंगस्टर अधिनियम के तहत लगभग दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।