पुलिस की सक्रियता और भागदौड से लौट आई लोगों के चेहरों की मुस्कान

पुलिस की सक्रियता और भागदौड से लौट आई लोगों के चेहरों की मुस्कान

मुजफ्फरनगर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ जोरदार कार्यवाही करते हुए जनपद से अपराधों के खात्में में लगी पुलिस सराहनीय कार्य कर लोगों के मुखों पर मुस्कान लौटाने का काम भी कर रही है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लोगों के गुम हुए मोबाईल फोन सर्विलांस की मदद से बरामद कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है।


सोमवार को पुलिस लाईन के सभागार में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में एसपी सिटी विजयवर्गीय ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में खोये या गुम हुए मोबाईल फोनों की बरामदगी के लिए चलाये गये अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने अपनी टीम के साथ मेहनत से भागदौड करते हुए खोये या गुम हुए मोबाईल फोनों को सर्विलांस की मदद से ट्रेस करने के बाद बरामद किया।


अभियान के अंतर्गत सर्विलांस की टीम ने 44 एंड्रायड फोन के अलावा एक साधारण फोन बरामद किया। बरामद किये गये सभी 45 फोनों की कीमत लगभग 6 लाख रूपये बताई जा रही है। बरामद हुए फोन जब पहचान बताने पर संबंधित लोगों को वापिस लौटाए गये तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू निकल आये। उनके फोन में अनेक ऐसा डाटा सुरक्षित था जो भारी भागदौड के बाद भी उनके हाथ नही लग पा रहा था।



Next Story
epmty
epmty
Top