पीएम ने यूपी के लाखों लाभार्थियों को सौंपी आवास योजना की सहायता राशि

पीएम ने यूपी के लाखों लाभार्थियों को सौंपी आवास योजना की सहायता राशि

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में पीएम आवास योजना ग्रामीण के 6.1 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में बुधवार को 2,690 करोड़ रुपये की धनराशि का डिजिटल ट्रांसफर किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को बहुत जल्द सपनों का घर मिलने वाला है। कुछ दिन पहले ही सूर्य उत्तरायण में आया है। यह समय शुभकामनाओं के लिए बहुत उत्तम होता है। इस शुभ समय में घर बनने के लिए धनराशि मिल जाए तो आनंद और अधिक बढ़ जाता है। अभी कुछ दिनों पहले ही देश में कोरोना वैक्सीन का दुनिया का सबसे बड़ा अभियान चलाया है। अब आप सभी के जीवन का एक सपना पूरा हो रहा है। यह खुशी आपके जीवन में सुविधा भरे, यही मेरी कामना है।


बुधवार की सवेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 6.1 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 2,690 करोड़ रुपये की धनराशि का डिजिटल ट्रांसफर किया। पीएम मोदी की ओर से वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 5.3 लाख लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्त की धनराशि ट्रांसफर की गई है। जनपद मुजफ्फरनगर में डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी लाभार्थियों को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बातचीत कर उनका हाल चाल जाना और उनके साथ दुख-दर्द साझा किए। इस दौरान लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री को उनके सर पर छत देने के लिए ढेरांे दुआयें और आशीर्वाद देकर कहा कि हर बार आप ही भारत के प्रधानमंत्री बनें और गरीबों की सेवा करते रहे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने भी लाभार्थियों को सम्बोधित किया। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य अतिथि बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव ने मुजफ्फरनगर के ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे।




Next Story
epmty
epmty
Top